Darbhanga News: दरभंगा. शहर के मध्य विद्यालय राधारानी कन्या के सहायक शिक्षक राकेश कुमार से बीएलओ के रूप में निर्वाचन सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में व्यवधान डालने को लेकर स्पष्टीकरण तलब किया गया है. नगर आयुक्त राकेश गुप्ता ने कहा है कि नौ अगस्त को शहरी विधानसभा क्षेत्र के सभी 354 मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप का आयोजन था. संबंधित शिक्षक बीएलओ के रूप में प्राधिकृत होने के बावजूद भाग संख्या 120, राधा रानी कन्या मध्य विद्यालय रुहेलागंज पर कैंप का आयोजन नहीं किये. अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहे. इस कारण निर्वाचकों का दस्तावेज जमा नहीं किया जा सका. लोगों का आक्रोश पर्यवेक्षक एवं एइआरओ को झेलना पड़ा. उसी दिन निगम सभागार में आयोजित बैठक में भी बिना सूचना के शिक्षक अनुपस्थित पाए गए. नगर आयुक्त ने पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने का आदेश दिया है. साथ ही अगस्त महीने का वेतन अगले आदेश तक अवरुद्ध कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

