Darbhanga News: बेनीपुर. वासंती नवरात्र के तीसरे दिन विभिन्न पूजा पंडालों में भगवती के चौथे स्वरूप चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना की गयी. नवरात्र को लेकर विभिन्न पूजा पंडलों में हो रहे दुर्गा सप्तशती पाठ क से क्षेत्र गुंजायमान हो रहा है. दूसरी ओर बहेड़ा महावीर मंदिर परिसर में आयोजित नवाह संकीर्तन महायज्ञ में विभिन्न जगहों से कीर्तन मंडलियों के आने का सिलसिला जारी है. यज्ञ स्थल पर विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमा श्रद्धालुओं के आकषर्ण का केंद्र बना हुआ है. आयोजन समिति के सचिव शंकर भगवान पूर्वे ने बताया कि इस दौरान भगवती दुर्गा, राम-जानकी, ब्रह्मा, सरस्वती, राधा-कृष्ण सहित विभिन्न देवी-देवताओं की भी विशेष पूजा हो रही है. अखंड नवाह के अलावा दुर्गा सप्तशती संपूर्ण पाठ, रामचरितमानस पाठ, हनुमान चालीसा पाठ, शिव पार्थिव पूजन चलता रहेगा. बताया कि 46 वर्षों से यहां यज्ञ का संचालन किया जा रहा है. इधर नवरात्र पर सिद्धपीठ नवादा दुर्गा मंदिर सहित पोहद्दी, सजनपुरा, बलहा, फरदाहा, बेनीपुर शीतला स्थान, त्रिमुहानी आदि मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

