12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News:गत वर्ष की तुलना में शैक्षिक सत्र 2024- 25 में 35312 स्कूली बच्चों का कम हुआ नामांकन

Darbhanga News:गत वर्ष की तुलना में शैक्षिक सत्र 2024-25 में पहली से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के नामांकन में गिरावट दर्ज की गई है.

Darbhanga News: दरभंगा. गत वर्ष की तुलना में शैक्षिक सत्र 2024-25 में पहली से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के नामांकन में गिरावट दर्ज की गई है. यू डाइस पोर्टल पर प्रखंडवार बच्चों के आंकड़ों के तुलनात्मक अध्ययन के बाद पाया गया है कि 35312 छात्र-छात्राओं का कम नामांकन हुआ है. शैक्षिक सत्र 2023-24 में यू डाइस में प्री प्राइमरी से कक्षा 12 तक में नामांकित 779349 बच्चों के विरुद्ध शैक्षिक सत्र 2024-25 में 744037 बच्चों के आंकड़ों की प्रविष्टि यू डाइस पोर्टल पर की गई है. प्रारंभिक एवं समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ मो. जमाल मुस्तफा ने कहा है कि नामांकन में गिरावट आने की वजह से जिलों के शैक्षणिक सूचकांकों यथा जीइआर, एनइआर, ड्रॉप आउट आदि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. उन्होंने बच्चों के नामांकन में गिरावट की समीक्षा करते हुए आंकड़ों की प्रविष्टि यू डाइस पोर्टल पर करने के निर्देश दिए हैं. सर्वाधिक गिरावट कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड में 9475 है. जबकि दूसरा बड़ा गिरावट शहरी क्षेत्र के विद्यालयों में 5949 है.

प्रखंडवार छात्र-छात्राओं के आंकड़ों का तुलनात्मक विवरण

प्रखंड नामांकन नामांकन गिरावट (2024-25) (2023-24)अलीनगर 29005 30424 -1419बहादुरपुर 49000 46518 2482बहेड़ी 62925 63192 -267बेनीपुर 42712 40554 2158बिरौल 55995 59987 -3992दरभंगा नगर 54682 60631 -5949सदर 56182 59618 -6436गौड़ाबौराम 29337 30933 -1596घनश्यामपुर 25740 25616 124हनुमाननगर 27666 30238 -2572हायाघाट 29537 29906 -369जाले 47005 51324 – 4319केवटी 53780 55178 – 1398किरतपुर 16492 17465 – 973कुशेश्वरस्थान पूर्वी 18039 27514 – 9475कुशेश्वरस्थान 34438 33963 475मनीगाछी 38201 40117 – 1916सिंहवाड़ा 52464 54537 -2073तारडीह 20837 21634 -797

चार प्रखंडों में गिरावट नहीं, कुशेश्वरस्थान पूर्वी में रही गिरावट तो कुशेश्वरस्थान में बढ़े छात्रों की संख्या

गत वर्ष की तुलना में 2024-25 के छात्रों के आंकड़ों का तुलनात्मक अध्ययन से पता चलता है कि जिले के चार प्रखंड ऐसे रहे, जहां छात्र संख्या में गिरावट दर्ज नहीं की गई है. बहादुरपुर, बेनीपुर, घनश्यामपुर एवं कुशेश्वरस्थान ऐसे प्रखंड रहे, जहां गत वर्ष की तुलना में छात्र संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई. हालांकि यू डाइस आंकड़े यह भी बता रहे हैं कि कुशेश्वरस्थान पूर्वी में उलट रिपोर्ट रही, जहां कुशेश्वरस्थान पूर्वी में जिले के सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई, वहीं सटे हुए प्रखंड के छात्र संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel