25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga : नगर में 3.30 घंटे तक हजारों उपभोक्ताओं की गुल रही बिजली

सोमवार की सुबह करीब 5.30 बजे हुई आधे घंटे की बारिश से लोगों को उमस से राहत मिली.

दरभंगा. सोमवार की सुबह करीब 5.30 बजे हुई आधे घंटे की बारिश से लोगों को उमस से राहत मिली. लेकिन, दिन चढ़ने के साथ ही गर्मी झुलसाने लगी. बारिश के साथ तेज हवा के कारण कुछ इलाकों की बिजली आपूर्ति प्रभावित रही. वर्षा के दौरान पॉलिटेक्निक कॉलेज के निकट व छट्ठी पोखर के निकट 11केवीए लाइन पर पेड़ गिर जाने से ब्रेकडाउन हो गया. पोल टूटकर गिर गया. इस कारण कटहलबाड़ी फीडर से बिजली आपूर्ति सुबह करीब 5.30 बजे से नौ बजे तक ठप रही. छठ्ठी पोखर स्थित एक ट्रांसफार्मर से जुड़े उपभोक्ताओं की भी बिजली आपूर्ति बाधित रही. जेल उपकेंद्र का रूलर फीडर सुबह 5.10 से 7.45 बजे तक ब्रेक डाउन रहा. लगातार बदलते मौसम के तेवर से लोग हो रहे परेशान पिछले कुछ दिनों से मौसम के बदलते तेवर ने लोगों को परेशान कर रखा है. कभी तापमान हाई हो जा रहा तो कभी लो. इस कारण लोग मौसमी बीमारी के भी शिकार होने लगे हैं. अर्द्ध निर्मित नाला व सड़कें लोगों की लेती रही परीक्षा मंगलवार की सुबह करीब 5.30 बजे बारिश हुई. करीब आधे घंटे की बारिश से सड़कों पर पानी जम गया. निचले इलाके, नाला विहीन सड़कें व बुडको द्वारा अर्धनिर्मित सड़क व नाला वाले क्षेत्रों में जलजमाव की समस्या देखने को मिली. सड़कों पर जमी मिट्टी को वर्षा के पानी का साथ मिला तो वहां फिसलन बन गयी. सड़कों पर कीचड़मय पानी से वाहन चालकों समेत पैदल चलने वालों के लिये परेशानी बन गयी. निचले इलाके कुछ गली-मोहल्लों में नारकीय स्थिति बन गई. जिले में बारिश की संभावना बरकरार ग्रामीण कृषि मौसम सेवा, कृषि मौसम विभाग जलवायु परिवर्तन पर उच्च अध्ययन केंद्र डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मध्यावधि मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक 25 मई तक बारिश की संभावना है. अधिकांश जिले में हल्की तथा कुछ जिले में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 28 से 32 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 23 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. इस अवधि में 18 से 20 किलोमीटर की रफ्तार से पूरवा हवा तथा कभी-कभी पछिया हवा चल सकती है. सुबह में सापेक्ष आद्रता 85 से 95 तथा दोपहर में30 से 35 प्रतिशत रहने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel