10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: नये साल के पहले सप्ताह में छह लोगों की हो गयी हत्या

Darbhanga News:साल 2026 के प्रथम सप्ताह में ही जिला लगातार हत्या की घटनाओं से दहल उठा है. सात दिनों में छह लोगों की हत्या हो गयी है.

Darbhanga News: कुमार रोशन, दरभंगा. साल 2026 के प्रथम सप्ताह में ही जिला लगातार हत्या की घटनाओं से दहल उठा है. सात दिनों में छह लोगों की हत्या हो गयी है. इनमें से अधिकतर घटनाएं आपसी विवाद की बतायी जा रही है. राहत की बात यह कही जा रही कि पेशेवर अपराधी घटनाओं को अंजाम नहीं दे रहे. पुलिस तत्परता दिखाते हुए चार मामले का उद्भेदन कर ली है. दो मामले का उद्भेदन होना बाकी है. पुलिस एक मामले का उद्भेदन करती ही है कि दूसरी घटना घट जाती है. शीतलहर बढ़ने के साथ चोरी की घटनाओं में कमी आने से पुलिस महकमा राहत की सांस ले ही रहा था कि लगातार होने लगी हत्याकांडों ने उसकी चिंता बढ़ा दी है. इस बीच अपराधियों ने लूट की भी एक बड़ी घटना को अंजाम देकर पुलिस को एक अलग चुनौती पेश कर दी है.

सहोदर भाई ने ही कर दी बहन की हत्या

एक जनवरी को मनीगाछी थाना क्षेत्र के बिसौल व कमलाबाड़ी के बीच उपेन्द्र मुखिया की पत्नी शुभकला देवी का शव बरामद किया गया था. उसके चेहरे व गर्दन पर धारदार हथियार के निशान थे. पुलिस ने इस मामले का एक सप्ताह के अंदर उद्भेदन करते हुए मृतका के भाई को गिरफ्तार कर लिया. उसी ने घटना को अंजाम दिया था.

नववर्ष मनाने निकले दो दोस्त की हो गयी हत्या

नववर्ष मनाने निकले दो दोस्त की हत्या हो गयी. दोनों दोस्त नववर्ष मनाने के लिए अन्य मित्रों के साथ घर से निकले थे. तीन जनवरी को कबीरचक निवासी चुन्नु महतो का शव बहादुरपुर थाना क्षेत्र के पोखरामा गांव की एक खेत से बरामद किया गया. चाकू मारकर उसकी हत्या की गयी थी. इसके अगले दिन चार जनवरी को उसके दोस्त बादल का शव बीएमपी कैंप की चहारदीवारी के निकट जमीन खोद कर निकाली गयी. उसकी भी हत्या कर दी गयी थी. इस मामले का भी पुलिस ने उद्भेदन करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. बहादुरपुर थाना क्षेत्र के भैरवपट्टी निवासी छोटू कुमार व मिल्कीचक वाजितपुर निवासी नवरत्न कुमार महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अन्य छह अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

पिता ने पानी में डुबाकर पुत्र को मार डाला

छह जनवरी को भालपट्टी गांव के फजिला गांव में चंदन सहनी ने अपने पुत्र राघव की पानी में डुबाकर मार डाला. आरोपित पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया कि पत्नी की बेवफाई से नाराज चंदन ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया.

इ-रिक्शा चालक की चाकू मारकर हत्या

सात जनवरी को लहेरियासराय थाना क्षेत्र के कमर्शियल चौक के निकट पीएचइडी कर्मी सह ई-रिक्शा चालक की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी गयी. मृतक के गला पर चाकू से वार किया गया था. मृतक की पहचान बहेड़ी थाना क्षेत्र के सुसारी निवासी स्व. उमेश चन्द्र प्रसाद के पुत्र पवन कुमार प्रसाद के रूप में हुई है. मामले का उद्भदेन नहीं हुआ है.

बिरौल में हत्या का शव सुनसान जगह पर फेंका

बिरौल थाना क्षेत्र के बलरा व सोनपुर गांव के बीच बलिया निवासी 32 वर्षीय राजेंद्र मल्लिक का शव बरामद किया गया. उसकी हत्या कर शव सुनसान जगह पर फेंक दिया गया था. इस मामले में भी पुलिस अनुसंधान में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel