26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: सड़क हादसे में आठ वर्षीय बालक की मौत

Darbhanga News:एसएच-56 पर मंगलवार की सुबह करीब छह बजे सड़क हादसे में चंदन मुखिया के आठ वर्षीय पुत्र सोनू कुमार मुखिया की मौत हो गयी.

Darbhanga News: बिरौल. बिरौल-बेनीपुर मुख्य सड़क एसएच-56 पर मंगलवार की सुबह करीब छह बजे सड़क हादसे में चंदन मुखिया के आठ वर्षीय पुत्र सोनू कुमार मुखिया की मौत हो गयी. हादसा कलना मुसहरी स्थित सड़क के निकट हुआ. सोनू अपने बड़े भाई राजा के साथ शौच के लिए जा रहा था. इसी बीच सुपौल बाजार की ओर से तेज रफ्तार में आ रहा बांस लदा ट्रैक्टर सोनू को कुचलते हुए बेर चौक की ओर फरार हो गया. ठोकर लगते ही घटना स्थल पर ही सोनू की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ वहां उमड़ पड़ी. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए लोगों को समझाकर यातायात बहाल कराया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है. सोनू तीन भाईयों में मझला था. सोनू की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. मां कंचन देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. वे बिलखते कह रही थी कि अब अपने पति को क्या जवाब दूंगी. मुझे तीनों बच्चों की जिम्मेदारी सौंपकर मजदूरी के लिए राजस्थान गये हैं. वहीं बड़े भाई राजा व छोटे भाई मोनू का भी रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलते ही सोनू के पिता राजस्थान से घर के लिए रवाना हो गये हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दोषी चालक की तलाश जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें