दरभंगा. राशन कार्ड में शामिल सभी सदस्यों का ई-केवाइसी अनिवार्य है. बावजूद जिले में अबतक 50 प्रतिशत राशन कार्डधारियों ने ही अपना ई-केवाइसी कराया है. सरकार ने इसके लिए 31 मार्च तक की तिथि निर्धारित की है. निर्धारित तिथि तक ई-केवाइसी नहीं कराने पर लाभुक सरकारी अनाज के लाभ से वंचित हो सकते हैं. बताया जाता है कि सरकार ने फर्जी तरीके से सरकारी योजना का लाभ लेने वालों का नाम राशनकार्ड से हटाने के लिये यह अभियान चलाया है. इसके तहत शत- प्रतिशत राशन कार्ड धारियों का ई- केवाइसी अनिवार्य कर दिया गया है. अब फेशियल ई- केवाइसी की भी सुविधा कार्डधारियों की सुविधा के लिए अब फेशियल ई- केवाइसी (आइरिस स्कैनर) की सुविधा भी विभाग ने उपलब्ध करा दी है, ताकि बायोमेट्रिक सत्यापन के दौरान हाथ की अंगुलियाें के काम नहीं करने पर भी लाभुकों को योजना का लाभ मिल सके. ऐसे लाभुकों का आंख की पुतली माध्यम से ई- केवाइसी किया जा सकता है. फेशियल ई- केवाइसी मोबाइल एप के माध्यम से राशन कार्ड धारी बिना पीडीएस दुकान पर गए घर बैठे ही ई-केवाइसी करा सकते हैं. जिला आपूर्ति विभाग के अनुसार मोबाइल एप के माध्यम से ई. केवाइसी के लिए लाभुकों को एंड्राइड मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर पर जाना है. सर्च फेशियल ई-केवाइसी का बटन दबाना है. इसके बाद ओपन मेरा ई-केवाइसी एप का ऑप्शन आएगा. इस बटन को दबाने के बाद स्टेट सेलेक्ट करने पर क्लिक आन वेरीफाइ लोकेशन का ऑप्शन आएगा. इसके बाद लाभुक का आधार नंबर दर्ज करना है. आधार नंबर अपलोड करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. इस ओटीपी को अपलोड कर लेना है. इसके बाद कैप्चा और दिए गए डिटेल को सबमिट करना है. इसके बाद मोबाइल पर लाभुक का डिटेल दिखने लगेगा. इसके बाद एक्सेप्ट का बटन दबाना है. लाभुक द्वारा एक्सेप्ट बटन दबाने के बाद सेल्फी कैमरा खोलना है. सेल्फी कैमरा के सामने दोनों आंखें खोल कर रखना है, ताकि सिस्टम स्पष्ट रूप से दोनों आंखों की पुतली को कैप्चर कर सके. इसके बाद ई- केवाइसी सत्यापन का कार्य पूरा हो जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है