10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: दरभंगा-नरकटियागंज रेलखंड के दोहरीकरण को मंजूरी

Darbhanga News:दरभंगा-नरकटियागंज रेल खंड के साथ दरभंगा भाया सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर रेल लाइन के दोहरीकरण को रेल मंत्रालय से मंजूरी मिल गयी है.

Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा-नरकटियागंज रेल खंड के साथ दरभंगा भाया सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर रेल लाइन के दोहरीकरण को रेल मंत्रालय से मंजूरी मिल गयी है. 256 किलोमीटर लंबे इस रेल खंड के डबलिंग पर 4533 करोड़ की अनुमानित लागत आने वाली है. इससे उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब सहित इस क्षेत्र के अन्य प्रदेशों से रेल कनेक्टिविटी और मजबूत होगी. साथ ही यह मेन रेल लाइन के रूप में दरभंगा से बन जायेगा. इससे जहां गंतव्य तक जाने में यात्रियों को कम समय लगेगा, वहीं दूसरी ओर समस्तीपुर रेल मंडल की आय में भी अपेक्षित वृद्धि होगी. फिलहाल अधिकांश गाड़ियां भाया समस्तीपुर चलती हैं, जिसमें समस्तीपुर से आगे निकलते ही सोनपुर रेल मंडल का क्षेत्र आरंभ हो जाता है. सनद रहे कि रेल बजट में पहले ही इसकी घोषणा की जा चुकी थी.

इसपर प्रसन्नता जताते हुए सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि यह मिथिला क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है. केंद्र की एनडीए सरकार इस इलाके में मजबूत रेल कनेक्टिविटी के लिए संकल्पित है. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को साधुवाद दिया है. कहा कि यह रेल परियोजना उत्तर बिहार के बुनियादी ढांचे को नई मजबूती प्रदान करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel