Dabhanga News: हायाघाट. सावन की पहली सोमवारी पर शिवालयों में होने वाले जलाभिषेक र शिव पूजन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. मंदिरों का रंग-रोगन कियाय जा चुका है. रंग-बिरंगे बल्बों से सजावट की गयी है. प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी गांवों में सोमवारी को लेकर अलग ही उत्साह है. खासकर बच्चियों का उत्साह विशेष है. फूल और बेलपत्र के इंतजाम कर लिया है. प्रखंड क्षेत्र के होरलपट्टी स्थित बाबा जनेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर की सफाई और रंग-रोगन आकर्षक ढंग से किया गया है. मंदिर की छटा अभी देखते ही बनती है. ग्रामीण परमानंद झा बताया कि इस मंदिर की विशेषता है कि यहां सच्चे मन से मांगी गई मुराद जरूर पूरी होती है. भीड़ प्रबंधन की सारी व्यवस्था है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

