Darbhanga News: दरभंगा. अक्षय तृतीया पर बुधवार को वार्ड आठ शुभंकरपुर अवस्थित भगवान बद्रीनारायण का पट खुलते ही दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड उमड़ पड़ी. स्थानीय समेत दूर-दराज से श्रद्धालु दर्शन के लिए अहले सुबह से ही पहुंचने लगे थे. यह सिलसिला शाम में पट बंद होने तक जारी रहा. श्रद्धालु भगवान के लिए प्रसाद में चना दाल, मिश्री, खीरा, बेल, पंखा व फूल अपने साथ लेकर पहुंचे थे. भगवान की पूजा-अर्चना कर परिवार की सलामती के लिए आर्शीवाद मांगा. इसमें महिला श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रही. महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग कतार लगी थी. सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर की ओर से नौ निजी सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया था. दर्शन-पूजन के बाद भक्तों ने मंदिर परिसर के बाहर लगे मेले में जमकर लुत्फ उठाया. कोई कचरी-मूढी, कोई मिठाई, कोई शृंगार का सामान खरीदने में व्यस्त नजर आ रहे थे. भगवान बद्रीनारायण के मंदिर की भव्य सजावट देखते बन रही थी. दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधाओं के मद्देनजर मंदिर प्रबंधक तत्पर दिखे. वहीं सुरक्षा चाक-चौबंद व यातायात व्यवस्था ठीक करने में पुलिस बल जुटे रहे. बता दें कि गंगाधर महाराज ने वर्ष 1932 में इस मंदिर निर्माण कराया था. उनके बाद उनके पुत्र महावीर प्रताप शर्मा, पौत्र नवीन शर्मा व अन्य परिजन मंदिर की देखरेख कर रहे हैं. यहां मंगला आरती से विधि-विधान से पूजा प्रारंभ होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

