Darbhanga New: दरभंगा. नगर के वार्ड दो के भवइया पोखर घाट की सफाई नहीं होने से श्रद्धालु रविवार को नाराज दिखे. छट्ठी पोखर पहुंच कर युवाओं ने पार्षद प्रतिनिधि को खड़ी-खोटी सुनायी. पार्षद प्रतिनिधि को भवइया पोखर ले जाकर घाट पर चारों ओर फैली गंदगी को दिखाया. कच्चे घाट के चारों ओर जलकुंभी व कचरा फैला था. लोग स्वयं कुदाल से घाट बनाते दिखे. स्थानीय लोगों ने पार्षद प्रतिनिधि पर केवल छट्ठी पोखर पर विशेष ध्यान देने का आरोप लगाया. पानी निकालने के लिए लगाए पंपसेट को चालू कर ऑपरेटर के भाग जाने की बात कही. कहा कि इंजन बंद है लेकिन कोई देखने वाला नहीं है. सफाई के लिए मजदूरों को नहीं लगाया गया है. बता दे कि पोखर के पश्चिमी भाग में सड़क से सटा एक घाट ही पक्का है. शेष तीन दिशा में कच्चा घाट है. हंगामे के बीच गुस्साए एक व्यक्ति, जमादार के साथ हाथापाई पर उतर गए. नगर प्रबंधक रवि अमरनाथ ने बताया कि जोन प्रभारी को तुरंत मजदूर उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. वहीं जोन प्रभारी ने कहा कि मजदूर तथा कचरा वाहन भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

