Darbhanga News: दरभंगा. दिल्ली मोड़ अतिक्रमण की चपेट में है. वहां की सड़कों पर वाहन चालकों व अतिक्रमणकारियों का राज चलता है. बस स्टैंड के बाहर प्रवेश व निकास गेट सहित आसपास की सड़कों के किनारे दर्जनों स्थायी एवं अस्थायी अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. फुटपाथ पर विभिन्न तरह की दुकानें सजने से चौड़ी सड़क होने के बावजूद संकरी नजर आती है. लगातार जाम से एयरपोर्ट जाने वाले भी प्रभावित होते हैं. पटना, मुजफ्फरपुर, मधुबनी के अलावा शहरी क्षेत्र में प्रवेश करने वाले निजी वाहन मालिकों को भी फजीहत झेलने के लिये विवश होना पड़ता है. एनएच 57 पर भारी व छोटे चार तथा दो पाहियों वाहनों की लगातार आवाजाही होता है. ट्रैफिक नियमों का यहां खुलेआम धज्जियां उड़ायी जाती है. यातायात कंट्रोल करने के लिये तैनात पुलिस भी मूक दर्शक के रोल में दिखायी पड़ती है. इनकी सुस्ती के कारण अतिक्रमणकारियों की मौज है.
अतिक्रमणमुक्ति के लिए चौकस नहीं पुलिस
बस स्टैंड के मुंहाने व हाइवे के दोनों ओर सड़क किनारे फुटपाथ पर विभिन्न तरह की दुकानें सजती है. इसमें कुछ स्थायी तो कुछ अस्थायी है. पान-पुरिया, चाय, नास्ता, होटल, फूल, फल आदि की दुकानें इसमें शामिल है. स्टैंड से बस निकलने के बाद यात्रियों को चढ़ाने के लिए सड़क पर गाड़ियों को जहां-तहां रोक कर रखा जाता है. इससे जाम की स्थिति और खराब होती रहती है. रूकी बसों के पीछे अटके वाहनों का हार्न भी इनके लिये बेअसर होता है. ऑटो भी जहां-तहां पार्क किये जाते हैं. साथ ही यात्रियों को उठाने के लिये दिल्ली मोड़ चौराहे से चारों तरफ कर सड़कों के किनारे पर ऑटो चालकों की ही मर्जी चलती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है