Darbhanga News: दरभंगा. नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय में सोमवार से तीन दिवसीय 22वीं बिहार राज्य सब जूनियर बालक कबड्डी चैंपियनशिप प्रारंभ हुई. जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, डिप्टी मेयर नाजिया हसन आदि ने दीप जलाकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. उद्घाटन मैच दरभंगा बनाम गया के बीच खेला गया. इसमें दरभंगा ने गया को 36-34 से पराजित किया. दूसरा मैच पटना बनाम मधुबनी के बीच खेला गया. पटना ने मधुबनी को 36-13 के बड़े अंतराल से हरा दिया.
ग्रामीण स्तर पर भी करायी जायेगी प्रतियोगिता- पप्पू सिंह
संजय कुमार सिंह पप्पू ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों के खेल में निखार आता है. जल्द ही एक और टूर्नामेंट ग्रामीण स्तर पर कराने की घोषणा की. डिप्टी मेयर नाजिया हसन ने विभिन्न जिले से आए खिलाड़ियों को जीत की शुभकामना दी. मौके पर कबड्डी संघ के प्रदेश सचिव कुमार विजय, जिला खेल पदाधिकारी परिमल, जिला वालीबॉल संघ के सचिव ब्रजेश सिंह, रवींद्र कुमार सिंह, अमित कुमार चौधरी, बबलू सहनी, अमन कुमार आदि मौजूद थे. प्रतियोगिता में ऑफिशियल के रूप में जयशंकर चौधरी एवं अरुण कुमार हैं. बताया गया कि प्रतियोगिता के आधार पर प्रदेश टीम का गठन किया जायेगा. टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

