Darbhanga News: दरभंगा. मुजफ्फरपुर की नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता की पीएमसीएच में इलाज के दौरान लापरवाही से मौत मामले में स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफे की मांग को लेकर शनिवार को सीपीएम की ओर से राज्यव्यापी घोषणा के तहत आक्रोश मार्च निकाला गया. धरना स्थल से आयुक्त कार्यालय, समाहरणालय, लहेरियासराय टावर, लोहिया चौक होते हुए मार्च पुनः लहेरियासराय टावर पहुंचा. वहां स्वास्थ्य मंत्री का पुतला दहन किया गया. नरेंद्र मंडल की अध्यक्षता में हुये कार्यक्रम में राज्य सचिव ललन चौधरी ने कहा कि मुजफ्फरपुर की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म एवं मौत की घटना ने शर्मसार कर दिया है. राज्य के सबसे बड़े अस्पताल में समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण बच्ची की मौत हो गई. कहा कि इस मौत के जिम्मेदार स्वास्थ्य मंत्री और अस्पताल है. श्याम भारती ने कहा कि पीएमसीएच में इलाज के अभाव और असंवेदनशील व्यवहार के कारण बच्ची की मौत बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. अब तक स्वास्थ्य मंत्री ने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा नहीं दिया है. उन्हें त्यागपत्र दे देना चाहिए. गणेश महतो, सुशीला देवी, राजीव चौधरी, विनोद पासवान, हरिशंकर राम, रामवृक्ष माझी, जयकांत माझी, बद्री पासवान, राजेश राम, उग्र नारायण गिरी, कुसमी देवी, गीता देवी आदि ने भी विचार रखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है