Darbhanga News: दरभंगा. संस्कृत विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ मुकेश कुमार झा को रिफ्रेशर कोर्स में ग्रेड ए प्लस मिला है. जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि यूजीसी के मालवीय मिशन टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर द्वारा प्रायोजित रिफ्रेशर कोर्स में नार्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी, शिलांग द्वारा परीक्षा नियंत्रक डॉ झा को राजनीति विज्ञान क्षेत्र में विशिष्ट ग्रेड प्रदान किया गया है. यह कोर्स तेरह दिनों तक चला था. बता दें कि सहायक प्रोफेसर के लिए रिफ्रेशर पाठ्यक्रम एक शैक्षणिक कार्यक्रम होता है, जो मौजूदा ज्ञान और कौशल को अपडेट करने के लिए डिजाइन किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है