Darbhanga News: दरभंगा. डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर संस्कृत विश्वविद्यालय सहित शहर के विभिन्न कालेजों एवं संगठन की ओर से समारोह का आयोजन किया गया. संस्कृत विश्वविद्यालय में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वीसी प्रो. एलएन पांडेय ने कहा कि बाबा साहेब के विचारों का हमारी सांस्कृतिक चेतना से गहरा जुड़ाव रहा है. वे समता, स्वतंत्रता और बंधुता के सिद्धांतों के पक्के पक्षधर थे. पीआरओ निशिकान्त ने बताया कि वीसी के नेतृत्व में संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर से लनामिवि स्थित प्रतिमा स्थल तक पदयात्रा की गई. संविधान की प्रस्तावना पढ़कर शपथ दिलाई गई. बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया. डॉ सुधीर कुमार झा, डॉ साधना शर्मा, डॉ मुकेश प्रसाद निराला, डॉ त्रिलोक झा, डॉ दिनेश कुमार झा, मदन प्रसाद राय, डॉ पवन कुमार झा, प्रो. पुरेंद्र बारिक, डॉ उमेश झा, डॉ शंभू शरण तिवारी, डॉ यदुवीर स्वरूप शास्त्री आदि कार्यक्रम में शामिल थे. एमएलएसएम कॉलेज में एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार नरेंद्र नीरज ने कहा कि भारतीय संविधान व आरक्षण बाबा साहब की देन है. डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने कहा कि बाबा साहब दूरदर्शी व्यक्ति थे. मौके पर डॉ सुमन कुमार पोद्दार, डॉ सुजीत कुमार साफी, डॉ संगीता कुमारी मौजूद थे. मारवाड़ी कालेज में प्रधानाचार्य डॉ विनोद बैठा ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि डॉ भीम राव अंबेडकर समाज सुधारक, संविधान निर्माता और करोड़ों लोगों के अधिकारों के लिए आजीवन लड़ने वाले नेता थे. कार्यक्रम में डॉ गजेंद्र भारद्वाज, डॉ श्रवण कुमार, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ बीडी मोची, डॉ श्यामानंद चौधरी, डॉ फारुख आजम, डॉ संजय दास, डॉ सुनीता कुमारी मौजूद थे. महात्मा गांधी कालेज सुन्दरपुर में प्रधानाचार्य डॉ राधाकृष्ण प्रसाद ने संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए बाबा साहब के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. कहा कि मनुष्य को अधिकार के साथ कर्तव्यों का भी अनुपालन करने की जरूरत है. डॉ बीपी गुप्ता ने उनकी तुलना कमल से की, जो सामाजिक उपेक्षाओं और तिरस्कार के मध्य पल्लवित और पुष्पित हुआ. राजकुमार ने भी विचार रखा. कार्यक्रम में डॉ प्रियंका कुमारी, डॉ रूपम कुमारी, डॉ रोहिणी कुमारी, शत्रुघ्न साह, डॉ प्रेम कुमार, डॉ रामानेक कुशवाहा, डॉ अविनाश कुमार, डॉ शिखा कुमारी, डॉ दिलिप कुमार, डॉ बेबी कुमारी आदि मौजूद थे. संचालन डॉ रामनाथ शर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ दीपक महतो ने किया. रमा बल्लभ जालान बेला कालेज में प्रधानाचार्य डॉ नरेंद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में जयंती मनायी गयी. डॉ केके अग्रवाल, एसएन राय, लाल टूना झा, ललित मोहन मिश्र, डॉ उग्र नारायण त्रिवेदी, कामेश्वर यादव, अनिल कुमार ठाकुर, सुरेश, वीरेंद्र, विनोद, सुजीत कुमार, अमन कुमार, विवेक, सिराज आलम, शिवानी कुमारी, सोनिया, प्रीति, सुलेखा, अंजली आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है