Darbnahga News: बेनीपुर. प्रखंड कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्म दिन पर गरीब महिलाओं के बीच साड़ी बांटा. इस दौरान कांग्रेस नेता मिथिलेश कुमार चौधरी ने कहा कि कांग्रेस देश की एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो सभी धर्मों और वर्गों का सम्मान करते हुए राष्ट्र की तरक्की के लिए काम करती है. कांग्रेस कार्यकर्ता धर्म के नाम पर राजनीति करने वालों को सबक सिखाने और देश में एकता व अखंडता को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. बिहार में डबल इंजन की सरकार युवाओं को रोजगार देने, पलायन रोकने, अपराध नियंत्रण जैसे मुद्दों पर विफल है. राहुल गांधी के जातिगत जनगणना के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घुटने टेकने पड़े. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष देवकीनंदन ठाकुर, प्रदीप ठाकुर, रामेन्द्र मोहन झा, जितेन्द्र झा, विद्यानाथ ठाकुर, रामाधार ठाकुर, त्रिपुरारी ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

