Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि के पीजी भौतिकी विभाग में एंटी- रैगिंग सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रम में रैगिंग विरोधी उपायों को मजबूत करने और सुरक्षित शिक्षण वातावरण को बढ़ावा देने के संबंध में स्लोगन लेखन, निबंध प्रतियोगिता एवं पोस्टर लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बताया गया कि बाद में विजेता प्रतिभागियों के बीच पारितोषिक वितरण किया जाएगा.
पीजी संगीत एवं नाट्य विभाग में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता
दरभंगा. लनामिवि के पीजी संगीत एवं नाट्य विभाग में एंटी रैगिंग सप्ताह के तहत बुधवार को पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता हुई. इसमें सत्र 2024-26 के द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. छात्रों ने रैगिंग को अपने पोस्टरों में नकारात्मक रूप में प्रस्तुत किया. विभागाध्यक्ष प्रो. लावण्य कीर्ति सिंह ””””काव्या”””” ने कहा कि एंटी रैंगिंग आयोजनों से विभाग में सौहार्दपूर्ण वातावरण तैयार होगा. गुरुवार को वाद-विवाद प्रतियोगिता निर्धारित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

