Darbhanga News: दरभंगा. आरएसएस की तुलना पाकिस्तान से किये जाने से संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट के खिलाफ शनिवार को हिंदू संगठनों की ओर से मशाल जुलूस निकालने को लेकर जमकर बवाल हुआ. जुलूस निकालने से रोकने पर कार्यकर्ताओं व पुलिस के जवानों के बीच नोकझोंक हुई. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इसमें भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी मन्ना के अलावा जिला उपाध्यक्ष सोनी पूर्वे, जिला मंत्री बालेन्दु झा, वार्ड पार्षद मुकेश महासेठ सहित अनेक कार्यकर्ता चोटिल हो गए. जख्मियों का डीएमसीएच में उपचार किया गया. मालूम हो कि शनिवार की शाम सर्वे कार्यालय के सामने विवि थाना के निकट से हिंदू संगठनों की ओर से मशाल जुलूस निकालने की पूर्व घोषणा की गयी थी, प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी. शनिवार को शाम में कार्यकर्त्ता सर्वे कार्यालय के सामने एकत्र हुए. इस दौरान वहां पुलिस के अधिकारी पहुंचे. जुलूस की अनुमति नहीं होने की बात कह इसे रोक दिया. बताया जाता है कि इसके बाद नोकझोंक शुरू हाे गयी. सदर एसडीपीओ अमित कुमार सहित विवि थाना, नगर थाना सहित कई थानों की पुलिस व स्पेशल फोर्स के जवान वहां पहुंच गये. धर-पकड़ की कोशिश के क्रम में जवानों ने लाठी चला दी. भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो. मन्ना ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रशासन ने मशाल जुलूस की अनुमति नहीं दी है, इसलिए हम लोग शांतिपूर्वक यहां रहेंगे. इतने में ही पुलिस ने वहां मौजूद कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया. महिला कार्यकर्ताओं पर भी पुलिस के जवान ने लाठी चलायी. पुलिस ने निर्दोष कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया है. यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. इसकी जांच हो. लाठीचार्ज करने वाले सदर एसडीओ एवं एसडीपीओ को निलंबित करते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. उप महापौर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा के विरुद्ध बेबुनियाद एवं स्तरहीन बयान लगातार देती रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

