14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिजल्ट में सुधार नहीं होने से नाराज छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक कार्यालय को घेरा

मिथिला स्टूडेंट यूनियन के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अनीश चौधरी के नेतृत्व में परीक्षा नियंत्रक कार्यालय का छात्र-छात्राओं ने घेराव किया.

दरभंगा. लनामिवि में अधिकारियों द्वारा बार बार आश्वासन के बावजूद स्नातक प्रथम सेमेस्टर के फेल एवं प्रमोटेड रिजल्ट में सुधार नहीं होने से बुधवार को मिथिला स्टूडेंट यूनियन के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अनीश चौधरी के नेतृत्व में परीक्षा नियंत्रक कार्यालय का छात्र-छात्राओं ने घेराव किया. संगठन द्वारा पूर्व में भी इसी मांग को लेकर आंदोलन किया गया था. उस समय विश्वविद्यालय द्वारा आश्वासन दिया गया था कि 80 प्रतिशत तक प्रमोटेड छात्रों का रिजल्ट सुधार दिया जाएगा. आंदोलन के दो-तीन सप्ताह बीत जाने के बावजूद रिजल्ट में सुधार नहीं होने पर संगठन ने फिर से परीक्षा नियंत्रक कार्यालय को घेर लिया. करीब तीन घंटे तक तक कार्यालय को घेरे रखने के बाद डीएसडब्लू प्रो. विजय कुमार यादव, डिप्टी कंट्रोलर डॉ इसान अली, प्रॉक्टर प्रो. अजय नाथ झा से आंदोलनकारी छात्रों की वार्ता हुई. पदाधिकारी ने छात्रों से कहा कि मुख्यालय में कुलपति, कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक के नहीं रहने के कारण मांग पर फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता. पदाधिकारियों ने तीन अगस्त को कुलपति से मिलकर संगठन के सदस्यों की वार्ता कराने का आश्वासन दिया. इसके बाद छात्र वहां से हटे. अनीश चौधरी, आदित्य मिश्रा, तुलसी कुमारी आदर्श कुमार, अमन पांडेय, बिट्टू ठाकुर, अमरेश कुमार, कुंदन भारती, प्रतीक सत्संगी, पिंटू कुमार, अंकित कुमार, सौरभ कुमार आदि ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन झूठा आश्वासन देकर आंदोलन को समाप्त तो करा देता है, लेकिन मांगों पर पहल नहीं करता. काफी संख्या में छात्रों को एक विषय में प्रोमोटेड कर रिजल्ट ख़राब कर दिया जाता है. जिन छात्रों को एक विषय या पत्र में 60-65-70 नंबर आता है, उसी छात्र को दूसरे विषय या पत्र में 5-6-7 नंबर देकर प्रोमोटेड कर दिया जाता है. रिजल्ट सुधार को लेकर संगठन द्वारा यह तीसरी बार आंदोलन किया गया है. कहा कि तीन अगस्त को कुलपति से सकारात्मक वार्ता नहीं होती है, तो फिर आंदोलन किया जाएगा. अमन सक्सेना, सोनू यादव, सोनू मिश्रा, अक्षय कुमार, मदन कुमार तुलशी कुमारी, सुप्रिया कुमारी, रूबी कुमारी, खुशबू कुमारी, हिना कुमारी, निक्की कुमारी, कुमकुम कुमारी आदि आंदोलन में शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें