17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga New: छठ पूजा को लेकर शहर के यातायात नियम में किया गया परिवर्तन

Darbhanga New:छठ पूजा को लेकर 27 के दोपहर 12 बजे से 28 अक्तूबर के 10 बजे सुबह तक यातायात नियम में परिवर्तन किया गया है.

Darbhanga New: दरभंगा. छठ पूजा को लेकर 27 के दोपहर 12 बजे से 28 अक्तूबर के 10 बजे सुबह तक यातायात नियम में परिवर्तन किया गया है. हराही पोखर घाट के पास यातायात परिचालन इस प्रकार है 1. डेनवी मोड़ गेट से रेलवे स्टेशन के तरफ जाने वाले तीनपहिया, चारपहिया वाहन व अन्य व्यावसायिक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. 2. दोनार से स्टेशन आने वाले वाहन स्टेशन के हनुमान मंदिर के पास से आगे नहीं जायेंगे. दिल्ली मोड़ की ओर जाने के लिए भटियारीसराय होते हुए नाका नंबर पांच होते हुए आगे जायेंगे. 3. विद्यापति मोड़ से स्टेशन की ओर जाने वाले तीनपहिया, चारपहिया वाहन व अन्य व्यावसायिक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा 4. शिवधारा से बाघ मोड़ की ओर जाने वाले चारपहिया वाहन व अन्य व्यावसायिक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. केएम टैंक के पास यातायात परिचालन व्यवस्था इस प्रकार होगी- 1. दरबारी मोड से लहेरियासराय टावर चौक तक तीन पहिया, चारपहिया व भारी व्यावसायिक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. 2. लहेरियासराय टावर जाने के लिए दरबारी मोड़ से आदर्श विद्यालय होते हुए लहेरियासराय टावर तक जा सकेंगे. 3. लहेरियासराय टावर से स्वीट होम मोड़ होते हुए नाका-6, आयकर चौराहा से होकर दिल्ली मोड़ व आगे जा सकेंगे. गंगा सागर पोखर घाट के पास यातायात परिचालन इस प्रकार होगी- 1. सिटी कार्ट मोड़ से गंगा सागर घाट की तरफ जाने वाले चारपहिया, तीनपहिया व भारी व्यावसायिक वाहन का परिचालन बंद रहेगा. 2. मारवाड़ी कॉलेज की तरफ से गंगा सागर घाट की तरफ जाने के लिए तीनपहिया, चारपहिया वाहन व अन्य व्यावसायिक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. 3. कल्याण छात्रावास (काली मंदिर) से गंगा सागर की तरफ जाने वाले तीनपहिया, चारपहिया वाहन व अन्य व्यावसायिक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. समस्तीपुर की ओर जाने वाले भारी व्यावसायिक वाहन शोभन से एकमी होते हुए जायेंगे. समस्तीपुर के तरफ से आने वाले वाहन भी इसी मार्ग का अनुसरण करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel