Darbhanga News: केवटी. छात्र जतिन गौतम की मौत के एक माह के बाद भी न्याय नहीं मिलने से आक्रोशित आंदोलनकारियों ने विधायक मुरारी मोहन झा के नेतृत्व में बुधवार की शाम कैंडल मार्च निकाला. मार्च केवटी चौक पर स्व. श्रीनारायण लाल दास की मूर्त्ति पर माल्यार्पण करने के बाद निकाला गया. मार्च में शामिल लोगों ने जमकर जिला प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की. लोगों ने जतिन गौतम मौत मामले की उच्च स्तरीय सीबीआइ जांच कराये जाने, हत्या मामले में दोषी जवाहर नवोदय स्कूल पचाढ़ी के तत्कालीन एचएम मो. शाकीर, हाउस मास्टर सहित अन्य नामजद आरोपित को जल्द गिरफ्तार करने, दोषी को फांसी देने आदि की मांग कर रहे थे. कैंडल मार्च के बाद आंदोलन में शामिल लोगों ने जतिन गौतम के तस्वीर पर श्रद्धांजलि दी. गुरुवार को मुख्यालय परिसर में जिला प्रशासन का पुतला दहन करने की घोषणा की गयी. मार्च में काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

