Darbhanga News: सिंहवाड़ा. नशाखुरानी का शिकार होकर अर्द्ध चेतन अवस्था में भटक रहे बीएसएफ के जवान को सिमरी पुलिस ने इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी में भर्ती कराया. पीड़ित जवान की पहचान मधुबनी जिले के बैंगरा निवासी 55 वर्षीय रामसखा ठाकुर के रूप में की गई है. थोड़ी सी चेतना आने के दौरान उसने बताया की वह मुजफ्फरपुर स्टेशन पर ट्रेन से उतरा था. मधुबनी जाने के लिए बाहर निकल ही रहा था कि एक कार वाले युवक ने यह कहकर अपनी गाड़ी में उसे बैठा लिया कि उसे मधुबनी ही जाना है. रास्ते में बातचीत के दौरान कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा उसे पिला दी गयी. इसके बाद बेहोश होते ही उसके पास के सामान गायब कर दिए गये. उसे बिठौली के आसपास सुनसान जगह पर सड़क किनारे उतार दिया. बेहोशी की अवस्था में वह बिरदीपुर जानेवाली सड़क पर लड़खड़ाते हुए बढ़ने लगा. उसकी यह हालत देख लोगों ने इसकी सूचना सिमरी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी में भर्ती कराया. प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ प्रेमचंद ने बताया कि हालात में सुधार हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

