Darbhanga New: हनुमाननगर. मोरो थाना क्षेत्र के चर्चित किन्नर हत्याकांड मामले में एक और अभियुक्त महेश मिश्र के पुत्र विकास मिश्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में रविवार को भेज दिया. 45 वर्षीय सोनी कमारी मूल रूप से नेपाल के सिरहा जिले की निवासी थी. वह जन्मजात किन्नर थी और 20 वर्ष की उम्र में देहरादून चली गयी. वहां एक किन्नर ग्रुप के साथ रहने लगी. इस ग्रुप का गाड़ी चलाने वाला मोरो थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी महेश मिश्र के 27 वर्षीय पुत्र भारतेन्दु कुमार के संपर्क में आने के बाद वह शल्य चिकित्सा से लड़की बनी. इसके बाद भारतेंदु से शादी कर माधोपुर आ गयी. यहां उसके पति व परिवार वालों ने उसकी हत्या कर शव को घर के बगल से बह रही बागमती नदी में फेंक दिया. उसका शव विगत दो मई को ससुराल से लगभग दो किमी आगे नदी किनारे समस्तीपुर के चकमेहसी थाना क्षेत्र के बघला रसलपुर गांव में बरामद हुआ था. शव की शिनाख्त नहीं हो सकने पर यूडी केस भी दर्ज नहीं किया गया था. हालांकि 20 मई को सोनी की बहन नेपाल से माधोपुर उससे मिलने आयी तो परिवारवालों ने उससे बदसलूकी की. आशंका होने पर मोरो थाना में अपनी बहन के लापता होने का आवेदन देने गयी. थाना ने भी टाल-मटोल किया. फिर समस्तीपुर के चकमेहसी थाना में दो मई को मिले अज्ञात शव का यूडी केस दो जून को दर्ज हुआ. वहीं मोरो थाना में तीन जून को लापता व हत्या की आशंका का मामला दर्ज हुआ.
प्रभात खबर ने इस मामले को गंभीरता प्रकाशित करते हुए दो मई को चकमेहसी थाना क्षेत्र में मिले अज्ञात महिला के शव को सोनी देवी होने की आशंका जाहिर की. उसके बाद मोरो थाना की पुलिस सोनी के परिजनों को बुलाकर चकमेहसी थाना ले गयी. वहां अज्ञात महिला के शव से बरामद सामान की शिनाख्त करायी तो सोनी का ही शव होने का दावा किया गया. उसके बाद हत्या का मामला दर्ज कर पुलिसिया कार्यवाही प्रारंभ हुई. सोनी के ससुर महेश मिश्र को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं पति भारतेन्दु ने न्यायालय में समर्पण कर दिया था. आज पुलिस ने सोनी के देवर विकास मिश्र को दबोच लिया. अन्य नामजद अभियुक्त अभी भी पुलिस के पकड़ से बाहर है. मामले में पति, सास, ससुर, देवर, देवरानी, चचेरा सास, ससुर सहित 10 लोग नामजद हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

