Darbhanga News: कमतौल. खेलने के लिए घर से गत 30 मार्च को निकला कमतौल कोटपट्टी निवासी शशिरंजन कुमार के पुत्र अंश कुमार (13) शव मंगलवार की सुबह मटकारा चौर में तालाबनुमा गड्ढे से बरामद होने से सनसनी फैल गयी. उसकी साइकिल व बदन के कपड़े एक जगह किनारे रखे हुए थे. बदन पर मात्र जांघिया था. मृतक के परिजन हत्या कर शव फेंके जाने की बात कह रहे थे. सूचना मिलते ही कमतौल थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी सदल-बल पहुंचे. कुछ देर बाद सदर-टू एसडीपीओ ज्योति कुमारी व कमतौल सर्किल इंस्पेक्टर सुरेश कुमार राम सहित कई थानाें की पुलिस पहुंची. शव को गड्ढे से बाहर निकाला गया. एफएसएल की टीम भी पहुंची. जांच की. मृतक के कमर से उपर फफोला दिख रहा था. आंख फूटी हुई थी, जिससे खून निकल रहा था. गले पर भी फफोला बना हुआ था. जांघिया भी उल्टा पहना हुआ था. आशंका जतायी जा रही थी कि उसकी हत्या कर एसिड डाल दिया गया और डूबने का रूप देने के लिए गड्ढे में शव फेंक दिया गया हो. पुलिस शव को पिकअप से पोस्टमार्टम के लिए भेज रही थी, लेकिन परिजन के साथ स्थानीय लोगों ने शव को थाना के निकट पिकअप से नीचे उतारकर एसएच-75 पथ पर रख दिया. सड़क के दोनों तरफ बांस-बल्ला लगाकर यातायात बाधित कर दिया. करीब एक घंटा तक वहां शव रखकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. काफी समझाने के बाद परिजन शव लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच निकले. हालांकि इसके बाद भी प्रदर्शनकारी सड़क जाम ही रखा. थाना के निकट सड़क किनारे लगे बैनर, पोस्टर आदि फाड़ उसमें आग लगा दी. टायर जला प्रदर्शन करने लगे. एहतियातन थाना गेट को बंद कर दिया गया था. सिटी एसपी अशोक चौधरी, एसडीपीओ ज्योति सहित कई थाना की पुलिस वहां मौजूद थी. उग्र प्रदर्शनकारियों ने थाना का गेट खोलने का प्रयास किया. पुलिस को खदेड़ दिया. इस बीच जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाये गये. इसके बाद प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया. इस संबंध में एसडीपीओ ज्योति ने बताया कि 30 तारीख को कमतौल थाना को मौखिक सूचना मिली थी. 31 मार्च को एक आवेदन भी मृतक की मां रूपम कुमारी के द्वारा प्राप्त दिया गया, जिसपर प्राथमिकी दर्ज की गयी. परिजनों के द्वारा हत्या की बात कहे जाने के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि अभी अनुसंधान चल रहा है. फिलहाल कुछ भी कहना सही नहीं होगा. उन्होंने बताया कि एफएसएल की टीम, डॉग स्क्वायड, टेक्निकल सेल के साथ स्पाई तैनात कर दिये हैं. सभी बिंदुओं को ध्यान में रख अनुसंधान किया जा रहा है. उन्होंने इस घटना की आड़ में हंगामा करनेवाले उपद्रवियों के विरुद्ध भी कार्रवाई किए जाने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

