Darbhanga News: दरभंगा. पूज्य झूलेलाल महोत्सव के अवसर पर कटहलबाड़ी भंडार चौक स्थित पूज्य झूलेलाल मंदिर परिसर में 17 अगस्त को रक्तदान शिविर एवं निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं ब्लड जांच शिविर का आयोजन किया गया है. नेशनल सिंधी वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में सिंधी पंचायत एवं ट्रस्ट के पूर्व मुखिया सह अध्यक्ष स्व. प्रकाश लखमानी की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. ट्रस्ट के सचिव अजय तलवानी ने बताया कि शुक्ला मेडिसिटी ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर एवं आम लोगों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं ब्लड जांच होगा. मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ राज अरोड़ा, सचिव मनमोहन सरावगी, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ गुंजन शुक्ला एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ मृदुल शुक्ला के साथ-साथ अन्य चिकित्सक उपस्थित रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

