Darbhanga News: बेनीपुर. बिहार विकास के पथ पर अग्रसर है. शीघ्र ही देश के विकसित राज्यों की श्रेणी में गिना जायेगा. ये बातें स्थानीय विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने शनिवार को विस क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत अपने ऐच्छिक कोष से नवनिर्मित आधा दर्जन विकास व कल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण करते हुए कही. विधायक ने इस क्रम में नारबांध-बाथो सड़क में पूर्व मुखिया चौधरी किशोर चंद्र राय की स्मृति में नवनिर्मित द्वार के साथ प्राथमिक विद्यालय मुसहरी व प्रावि जगदम्बानगर में भवन निर्माण का भी उद्घाटन किया. इसके अलावा बेलौन गांव में अजय झा के घर से विनोद बाबा के घर तक पीसीसी सड़क व नवादा पंचवटी चौक पर नवनिर्मित चबूतरा का लोकार्पण किया. मौके पर बीजेपी मंडल अध्यक्ष रजनीश सुंदरम, रमौली के पूर्व मुखिया कुमुद झा, विपिन झा, मोनू झा, रिंकू झा, अमित कुमार झा, पूर्व पंसस मनीष झा, रमौली के मुखिया अनरुद्ध कामति, सझुआर के पूर्व मुखिया कमल नारायण झा, बाथो के पूर्व मुखिया ब्रज किशोर यादव, पंसस दीपक मंडल, बैजू पासवान, अजय झा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

