19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: बिहार ने अपनी सांस्कृतिक विरासत से देश का किया है पथ प्रदर्शन

Darbhanga News:दरभंगा प्रेक्षागृह में शनिवार को बिहार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा प्रेक्षागृह में शनिवार को बिहार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार, डीएम राजीव रौशन एवं विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर इसका उदघाटन किया. अतिथियों को कला-संस्कृति पदाधिकारी चंदन कुमार ने पाग-चादर व पौधा प्रदान से सम्मानित किया. बिहार दिवस पर आयुक्त व डीएम ने सेल्फी प्वाइंट में फोटो भी खिचाये. डीएम ने कहा कि बिहार अपनी सांस्कृतिक विरासत से देश का पथ-प्रदर्शन किया है. अपनी गौरवशाली परंपरा से दुनिया को भी रास्ता दिखलाया है. आज अपनी संस्कृति पर गर्व करने का समय है. बिहार का इतिहास काफी समृद्ध रहा है. कहा कि बिहार ज्ञान-विज्ञान, कला, साहित्य व संस्कृत समेत सभी क्षेत्रों में विस्तृत योगदान देकर मानवता, देश व समाज को नई दिशा दिखलाने का काम बिहार ने किया है. कई महापुरुष यहां जन्म लिए, जो अपने कर्म से पूरी दुनिया, राज्य व देश में कीर्ति पताका फहराये. मिथिला की संस्कृति को मजबूती प्रदान की. विधायक प्रो. चौधरी ने कहा कि हम सभी को अपने इतिहास को नहीं भूलना चाहिए.

दिव्यांगजनों को मिली 15 बैट्री चालित ट्राइ साइकिल

आयुक्त, डीएम तथा विधायक ने माैके पर लगाये गये स्टॉलों का अवलोकन किया. दिव्यांगजनों को 15 बैट्री चालित ट्राइ साइकिल प्रदान किया. दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दिव्यांगजनों को विधायक ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. इसके अलावा मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति निवारण योजना के तहत संचालित पुरुष भिक्षुक पुनर्वास गृह (सेवा कुटीर) में आवासित लाभुकों द्वारा निर्मित अगरबत्ती का विधिवत उद्घाटन आयुक्त ने फीता काटकर किया.

कबड्डी बालिका वर्ग में सदर की टीम बनी विजेता

कबड्डी प्रतियोगिता बालिका वर्ग में सदर विजेता व उपविजेता दरभंगा ग्रामीण की टीम रही. बालक वर्ग में किलकारी विजेता व उपविजेता दरभंगा ग्रामीण की टीम रही.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

शाम में ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मौके पर अपर समाहर्त्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार, अपर समाहर्त्ता विधि व्यवस्था राकेश रंजन, अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार प्रशांत, उप निदेशक जन-संपर्क सत्येंद्र प्रसाद, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel