छठ के बाद वापसी के लिए पटना की तुलना में दरभंगा से मुंबई और दिल्ली का हवाई किराया दो से ढाई गुना तक ऊंचा हो गया है. मंगलवार शाम पांच बजे बुधवार और गुरुवार के लिए मुंबई रूट में पटना से हवाई किराया लगभग 5200 रुपये, जबकि दरभंगा से लगभग 9600 रुपये चल रहा था. दिल्ली रूट में पटना से हवाई किराया लगभग 4.5 हजार रुपये और दरभंगा से लगभग 7.5 से 12 हजार रुपये के बीच चल रहा था.
दरभंगा की तुलना में पटना से जाना ही सस्ता
ऐसे में हवाई मार्ग से दिल्ली और मुंबई जाना हो तो दरभंगा की तुलना में पटना से जाना ही सस्ता होगा. बेंगलुरु जाने के लिए पटना और दरभंगा दोनों रूट समान है. बुधवार को दरभंगा से जाना सस्ता है, जबकि गुरुवार को पटना रूट ही सबसे सस्ता विकल्प है. सिर्फ छठ ही नहीं बल्कि उसके बाद भी अगले दो-तीन महीनों में अधिकतर दिन पटना रूट की तुलना में दरभंगा रूट में ही हवाई किराया अधिक है. यह बताता है कि दरभंगा से दिल्ली और मुंबई जाने वाले हवाई यात्रियों की संख्या अधिक है और उसके फ्लाइटों की अक्युपेंसी रेट भी अधिक है.
पटना से किराया
महानगर 24- 25
मुंबई 5259- 5259
दिल्ली 4630- 4630
बेंगलुरु 9129- 9203
दरभंगा से किराया
महानगर 24- 25
मुंबई 9602 -9676
दिल्ली 12226 -7502
बेंगलुरु 9024 -11386
Posted by : Thakur Shaktilochan