24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहेड़ी में महिला की हत्या कर शव जलाया, सदर में अधेड़ ने कीटनाशक दवा खाकर कर ली आत्महत्या

बहेड़ी में एक महिला की हत्या कर शव को जला दिया गया.

प्रभात खबर टीम, दरभंगा.

बहेड़ी में एक महिला की हत्या कर शव को जला दिया गया. सदर के गौसाडीह गांव के पास कमला नदी में एक महिला की लाश मिली. वहीं सदर के ही करकौली गांव में एक अधेड़ ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली.

पिता ने दर्ज करायी हत्या की प्राथमिकी

बहेड़ी थाना क्षेत्र के बनौल गांव में एक महिला की हत्या कर शव जला देने का मामला सामने आया है. इसे लेकर महिला के पिता ने थाना में आवेदन दिया है. इसमें दामाद संजीत कुमार यादव सहित करीब डेढ़ दर्जन लोगों को आरोपित किया है. बहेड़ा थाना क्षेत्र के त्रिमुहानी निवासी मृतका के पिता रामचंद्र यादव ने कहा है कि पुत्री बबीता देवी की शादी करीब 10 वर्ष पूर्व बनौल निवासी राम विलास यादव के पुत्र संजीत यादव के साथ की थी. पुत्री को सात वर्ष की पुत्री तथा पांच व तीन वर्ष का दो पुत्र है. शादी के बाद से ही दामाद संजीत यादव दहेज में बाइक देने को लेकर पुत्री के साथ लड़ाई करता रहता था. इसी को लेकर शुक्रवार की रात बेटी की हत्या कर शव को जला दिया. इस संबंध में प्रशिक्षु एसडीपीओ सह थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि हत्या मामले को लेकर कांड अंकित कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटना स्थल पर एफएसएल की टीम बुलायी गयी थी. टीम अपने साथ कुछ सैंपल ले गयी है.

हालत बिगड़ने पर डीएमसीएच ले गये थे परिजन

सदर प्रखंड के मब्बी थाना क्षेत्र के करकौली गांव निवासी 50 वर्षीय हरि सहनी की मौत कीटनाशक दवा खाने से हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार हरि सहनी नशे की लत का शिकार था. उसके परिवार में पत्नी, दो पुत्र, दो पुत्रियां समेत नाती-पोते हैं. नशे की वजह से परिवार में अक्सर झगड़ा होता रहता था. तनाव की स्थिति बनी रहती थी. शुक्रवार की रात वह नशे की हालत में घर में रखी कीटनाशक दवा खा लिया. कुछ समय बाद हालत बिगड़ने पर परिजन डीएमसीएच ले गये. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इधर, पुलिस के मुताबिक बेंता थाना में फर्द बयान दर्ज किया गया है. पुलिस शव पोस्टमार्टम करा शनिवार को परिजन को सौंप दी. शव का दाह-संस्कार कर दिया गया.

पुलिस मान रही संदिग्ध मौत

सदर प्रखंड के गौसाडीह गांव के निकट कमला नदी में शनिवार को एक वृद्ध महिला की लाश मिली. खबर फैलते ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. शव की पहचान काकरघाटी निवासी गुगलू सहनी की 55 वर्षीया पत्नी वीणा देवी के रूप में हुई. बताया जाता है कि वह एक सप्ताह से गायब थी. परिजन उसकी तलाश में जुटे थे. इसी बीच शनिवार को उसकी लाश कमला नदी में मिली. सूचना पर सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दी. प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे संदिग्ध मामला मान रही है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. सदर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद मामला दर्ज किया जायेगा. देर शाम लाश पोस्टमार्टम कराकर लाश परिजनों को सौंप दिया गया. इसके बाद शव का दाह-संस्कार कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें