दरभंगा. स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सकों की शत प्रतिशत हाजिरी को लेकर दरभंगा मेडिकल कॉलेज प्रशासन को निर्देश जारी किया है. बुधवार को विभाग ने भेजे लेटर में कहा है कि चिकित्सकों की शत प्रतिशत उपस्थिति को लेकर बायोमैट्रिक मशीन से हाजिरी बनानी होगी. उसी आधार पर वेतन भुगतान किया जायेगा. डीएमसी प्रशासन ने सभी विभागाध्यक्षों को इसका अनुपालन करने को कहा है. हालांकि इसके पूर्व से ही प्राचार्य डॉ केएन मिश्रा इसे लेकर निर्देश जारी कर रखे हैं. अब विभागीय मुहर लगने के बाद लापरवाही बरतने वाले चिकित्सकों की मुश्किलें बढ़ जायेगी. डीएमसीएच में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था व पठन- पाठन को लेकर चिकित्सकों व ट्यूटर की उपस्थिति बेहतर करने को लेकर यह निर्णय लिया है. बताया जाता है कि कई चिकित्सक गलत तरीके से विभाग में कर्मियों से सांठगांठ कर मैनुअल हाजिरी बनाकर गायब रहते हैं. पिछले दिनों प्राचार्य डॉ केएन मिश्रा, उपाधीक्षक डॉ हरेंद्र कुमार व डॉ सुरेंद्र कुमार के निरीक्षण के दौरान यह बात सच साबित हुई है. बताया गया कि विभागों में डॉक्टरों की उपस्थिति अब करीब 90 प्रतिशत रहती है. पहले यह 30 से 40 प्रतिशत के आसपास थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है