Darbhanga News: दरभंगा. राशि में बढ़ोत्तरी व पारितोषिक राशि के बजाय एक सितंबर 2023 से मानदेय का भुगतान करने आदि मांगों को लेकर आशा व आशा फैसिलिटेटर संघ की जिला शाखा के बैनर तले मंगलवार को सिविल सर्जन कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया. मौके पर रैली निकाल स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव के नाम मांग पत्र सौंपा गया. नेतृत्व अनवरी बानो कर रही थी. मौके पर संघ की जिला मंत्री संयोगिता चौधरी ने बिहार सरकार द्वारा आशा कार्यकर्ताओं को देय पारितोषिक राशि को तीन गुना करने का स्वागत किया. साथ ही 12 अगस्त 2023 को हड़ताल के दौरान हुए समझौता के अनुसार इस राशि को मानदेय में परिवर्तित करते हुए भुगतान एक सितंबर 2023 से करने, बकाया राशि का एकमुश्त भुगतान मुख्यालय से कराने, वित्तीय वर्ष 2022-23, 23-24 के बकाये राज्यांश की राशि अविलंब भुगतान करने आदि की मांग सरकार से की. वहीं सीआइटीयू के जिला संयोजक दिनेश झा ने कहा कि स्वास्थ कर्मियों ने हड़ताल का वेतन कटवाया तब जाकर आशा का संगठन पूरे भारत में बना था. इसके अलावा शहनाज खातून, बिंदु देवी, विमला देवी, अनीता कुमारी, नीतू कुमारी, लुसी कुमारी, नीलम देवी, गिरजा देवी, रेणु देवी, भुवनेश्वर सिंह आदि ने भी विचार रखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

