Darbhanga News: बेनीपुर. बीपीएससी से चयनित 188 शिक्षक अभ्यर्थियों को बुधवार को नियुक्ति पत्र दिया गया. जानकारी देते हुए बीइओ इन्दू सिन्हा ने बताया कि प्रखंड को 208 शिक्षक उपलब्ध कराया गया है. इसमें 20 शिक्षक अभी तक योगदान नहीं किये हैं. उन्होंने बताया कि वर्ग एक से पांच तक के लिए 56 में 54 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने योगदान कर लिया है. वहीं छह से आठ के लिए 96 में 87 तथा नवमी से 10वीं के लिए 56 में 47 शिक्षकों ने योगदान कर लिये हैं. सभी शिक्षकों को विद्यालय भी आवंटित कर दी गसी है. सभी शिक्षक 15 से 30 मई तक योगदान सुनिश्चित करेंगे. इस दौरान बीइओ समेत शिक्षिका किरण कुमारी, सच्चिदानंद ठाकुर, कार्यालय सहायक प्रभात कुमार, डाटा ऑपरेटर राजकुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है