Darbhanga News: सदर. मब्बी थाना क्षेत्र के डीकेबीएम पथ पर रविवार की सुबह सड़क हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना शीशो चौक के निकट लगभग सुबह सात बजे की है. एक अज्ञात स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़े एक युवक को टक्कर मार दी. इसमें युवक का सिर फट गया. सीने की कई हड्डियां टूट गयी. घायल व्यक्ति की पहचान शीशो चौक निवासी देबू ठाकुर के 45 वर्षीय पुत्र बालो शर्मा के रूप में हुई. बताया जाता है कि बालो शर्मा दरवाजे पर सड़क किनारे ब्रश कर रहे थे. इसी बीच तेज रफ्तार स्कॉर्पियो जोरदार ठोकर मार फरार हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से प्रमुख उदय कुमार सहनी ने अपने वाहन से उसे दिल्ली मोड़ स्थित मेडिवर्ल्ड अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे शहर के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. डॉक्टर के अनुसार बालो शर्मा की हालत अत्यंत नाजुक है. आइसीयू में रखा गया है. इधर घटना की सूचना मिलते ही मब्बी पुलिस अस्पताल पहुंची. मामले की जांच की. पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाला जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है