Darbhanga News: हायाघाट. हायाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मरने नदी में डूबने से 65 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई. मृतक की पहचालन हायाघाट नगर पंचायत के वार्ड 14 गोमैला निवासी खुशी लाल यादव के रूप में हुई. बताया जाता है कि वे अपनी भैंस को नहाने पौराम स्थित मरने नदी गये थे. इस क्रम में भैंस को नहाने के क्रम में हाथ से रस्सी छूट जाने के कारण वे गहरे पानी में चले गए, जिससे डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला. परिजनों के पोस्टमार्टम नहीं कराने के आग्रह के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

