20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: एयरफोर्स स्टेशन का होगा कायाकल्प, सौ करोड़ से अधिक की योजना का रक्षा मंत्री करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास

Darbhanga News:सांसद गोपालजी ठाकुर ने मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली में मुलाकात की.

Darbhanga News: दरभंगा. सांसद गोपालजी ठाकुर ने मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली में मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान हुई चर्चा व मिले आश्वासन के बाबत विज्ञप्ति जारी कर सांसद ने बताया कि दरभंगा एयर फोर्स स्टेशन का कायाकल्प होगा. जल्द ही रक्षा मंत्री यहां सौ करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. सांसद ने कहा कि दरभंगा एयरफोर्स स्टेशन तथा एयरपोर्ट के सर्वांगीण विकास के लिए केंद्र की एनडीए सरकार तथा रक्षा मंत्री संवेदनशील हैं. दरभंगा एयरफोर्स स्टेशन से संबंधित सौ करोड़ से अधिक की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास के लिए उनसे आग्रह किया है. रक्षा मंत्री ने यथाशीघ्र इन मुद्दों पर ठोस पहल का आश्वासन दिया है. शीघ्र ही रक्षा मंत्री दरभंगा एयरफोर्स स्टेशन को कई सौगात देंगे. शीघ्र ही दरभंगा एयरफोर्स स्टेशन परिसर में 50 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे 50 आवासीय क्वार्टर का उद्घाटन रक्षा मंत्री करेंगे. वहीं लगभग 20 करोड़ की लागत से भारतीय वायु सेना स्टेशन परिसर में नवनिर्मित बाउंड्री वाल का उद्घाटन होगा. इसके साथ ही भारतीय वायु सेना के दरभंगा एयरफोर्स स्टेशन परिसर में लगभग 25 करोड़ की लागत से नव निर्मित अस्पताल सह मेडिकल स्टेशन का भी लोकार्पण किया जाएगा. ठाकुर ने बताया कि रक्षा मंत्री से उन्होंने भारतीय वायु सेना स्टेशन परिसर में सैनिक भर्ती केंद्र, परिसर में अवस्थित वायु सेना स्कूल को प्राथमिक से उच्च माध्यमिक में उन्नयन करने, एयरफोर्स स्टेशन परिसर में एयरफोर्स स्कूल ऑफ फिजिकल फिटनेस की स्थापना किए जाने, एयरफोर्स स्टेशन परिसर में मेकेलिकल ट्रांसपोर्ट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की स्थापना आदि के लिए पहल करने का आग्रह किया है. साथ ही रक्षा मंत्री के साथ दरभंगा एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग के लिए लगाए गए कैट-1 एवं कैट-2 तथा आइएलएस उपकरण की शुरुआत किए जाने पर भी चर्चा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel