17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga New: छठ के बाद दरभंगा से कोलकाता, हैदराबाद और मुम्बई का हवाई किराया सातवें आसमान पर

Darbhanga New:छठ पर्व के बाद दरभंगा से हवाई यात्रा करने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली है.

Darbhanga New: दरभंगा. छठ पर्व के बाद दरभंगा से हवाई यात्रा करने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली है. 28 अक्तूबर से दरभंगा से उड़ने वाले विमानों का किराया रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. कोलकाता, हैदराबाद और मुंबई जैसे प्रमुख महानगरों के लिए टिकटों की कीमत सातवें आसमान पर पहुंच चुकी है. कई उड़ानों में सभी सीटें बुक हो चुकी है. शेष बचे टिकटों की कीमत सामान्य दिनों की तुलना में कई गुना अधिक है.

जानकारी के अनुसार, दरभंगा से कोलकाता जाने के लिए 28 अक्तूबर को एक टिकट का दाम 34 हजार रुपये तक पहुंच गया है. 29 अक्तूबर की सभी सीटें बुक हो चुकी है. 30 अक्तूबर को जाने के लिए यात्रियों को 32 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे. वहीं दिल्ली का किराया 12 से 14 हजार के बीच है. सामान्य दिनों में इसी रूट पर टिकट पांच से छह हजार रुपये के बीच मिल जाता है. लेकिन, छठ पर्व के बाद घर से लौटने वाले लोगों की भीड़ और सीमित उड़ानों के कारण किराए में बेतहाशा बढ़ोतरी हो गई है.

हैदराबाद के लिए एक टिकट का दाम 24 हजार

हैदराबाद के लिए दरभंगा से उड़ान भरने वालों को 24 हजार रुपये तक का किराया देना पड़ रहा है. इसी दौरान मुम्बई के लिए एक टिकट की कीमत 26 से 28 हजार रुपये के बीच पहुंच गई है. एयरलाइंस कंपनियों का कहना है कि मांग अचानक बढ़ने से किराए में इजाफा हुआ है. आने वाले दिनों में स्थिति सामान्य होने पर किराए में कुछ कमी आ सकती है. विदित हो कि दरभंगा से वर्तमान में पांच महानगर दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता व हैदराबाद के लिये सीधी विमान सेवा है. 26 अक्तूबर के बाद बेंगलुरु के लिये विमान सेवा ठप है. अन्य मार्ग पर हवाई टिकट का दाम आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गयी है.

टिकट का दाम जानकर असमंजस में लोग

छठ मनाने के बाद वापस काम पर लौटने के लिए प्रवासी जब हवाई टिकट का दाम पता करते हैं, तो उनमें असमंजस की स्थिति बन जा रही है. यात्रियों का कहना है कि महंगे किराए के कारण उन्हें यात्रा स्थगित करनी पड़ रही है. कुछ लोग रेलमार्ग को विकल्प के रूप में देख रहे हैं. हालांकि त्योहारी सीजन में ट्रेनों में भी लंबा वेटिंग है. स्थानीय ट्रैवल एजेंटों के अनुसार, यह स्थिति अगले कुछ दिनों तक बनी रह सकती है. एक नवंबर के बाद किराए में कुछ कमी की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel