9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: पीएचसी प्रभारी के खिलाफ लगे आरोपों की क्षेत्रीय अपर स्वास्थ्य निदेशक ने की जांच

Darbhanga News:प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ललित कुमार लाल के विरुद्ध प्रमुख सीता देवी के आरोपों की जांच के लिए क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ्य डाॅ सच्चिदानंद सिंह बुधवार को पहुंचे.

Darbhanga News: हायाघाट. पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ललित कुमार लाल के विरुद्ध प्रमुख सीता देवी के आरोपों की जांच के लिए क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ्य डाॅ सच्चिदानंद सिंह बुधवार को पहुंचे. बिंदुवार आरोपों की जांच की. प्रभारी से जानकारी ली. इस दौरान प्रमुख के साथ चिकित्सकगण मौजूद थे. बता दें कि प्रमुख सीता देवी ने पीएचसी प्रभारी पर केंद्र का संचालन मनमाने तरीके से करने, ओपीडी की रोस्टर ड्यूटी नहीं करने, अस्पताल भवन के पुराने सामान को अवैध तरीके से बेच देने, अवकाश देने के एवज में अवैध राशि की मांग करने आदि का आरोप लगाते हुए जिला स्तर से लेकर ऊपर के अधिकारियों से शिकायत की थी. इस पर विभाग ने जांच दल गठित कर डॉ सिंह को जांच का दायित्व सौंपा. इस आलोक में बुधवार को क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ्य पीएचसी पहुंचे. लगाए गए आरोपों की जांच की. संबंधित पक्षों से भी बात की. इस संबंध में पूछने पर डाॅ सच्चिदानंद सिंह ने बताया कि प्रमुख ने प्रभारी पर चिकित्सकीय कार्य से दूर रहने, पुराने भवन के अवशेष को बेच खाने व डाक्टरों की कमी का आरोप लगाया था. इन सभी बिंदुओं पर जांच की गयी है. साथ ही कुछ वित्तीय अभिलेख की जांच की जा रही है. जल्द ही रिपोर्ट सौंपी जायेगी. हालांकि इस दौरान जांच अधिकारी के सामने ही प्रभारी की लेटलतीफी उजागर हो गयी. प्रमुख ने बताया कि जांच अधिकारी करीब साढ़े दस बजे केंद्र पर पहुंच गये थे. उस समय प्रभारी मौजूद नहीं थे. खबर मिलने पर लगभग सवा घंटा बाद पहुंचे. इस दौरान जांच अधिकारी ने रोगी कल्याण समिति का गठन नहीं किये जाने पर गहरी नाराजगी भी जतायी. हालांकि जांच अधिकारी ने इस बाबत कुछ भी साफ कहने से मना करते हुए कहा कि रिपोर्ट विभाग को सौंपी जायेगी. इधर, स्वास्थ्य प्रबंधक की बहाली से संबंधित कागजात की जानकारी आरटीआइ के जरिए मांगे जाने पर उपलब्ध कराने के बदले गोलमटोल जवाब मिलने की शिकायत मौके पर मौजूद मकसूदपुर निवासी कृष्णानंद सिंह ने जांच अधिकारी से की. इस दौरान जांच अधिकारी के अलावा प्रमुख, पीएचसी के अन्य चिकित्सक व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel