30.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: पुल निर्माण में अनियमितता बरती तो होगी सख्त कार्रवाई : गोपालजी

Darbhanga News:दरभंगा-समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के मध्य उछटी से नदियामी जानेवाली सड़क पर बन रहे उच्चस्तरीय पुल का शनिवार को सांसद गोपालजी ठाकुर ने निरीक्षण किया.

Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा-समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के मध्य उछटी से नदियामी जानेवाली सड़क पर बन रहे उच्चस्तरीय पुल का शनिवार को सांसद गोपालजी ठाकुर ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं में गुणवत्ता एवं पारदर्शिता के साथ किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती. उन्होंने निर्माण कार्य से जुड़े अभियंताओं को इसका विशेष ध्यान रखने की हिदायत देते हुए कहा कि अगर अनियमितता बरती गयी तो दोषी पर सख्त कार्रवाई होगी. बता दें कि करीब 55 मीटर लंबा यह पुल 1.55 करोड़ की लागत से बन रहा है. इस दौरान सांसद ने निर्माण स्थल पर रखी सामग्रियों की गुणवत्ता पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि पुल में लगे स्टील छड़ की जांच करायी जायेगी. वहीं अन्य सामग्री की भी जांच के लिए कहा गया है. सांसद ने कहा कि बाढ़ प्रभावित इस क्षेत्र में इस पुल के निर्माण से करीब दो दर्जन गांव की बड़ी आबादी को सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की कई ऐतिहासिक व महत्वाकांक्षी योजनाओं से इस इलाके की पहचान बदल रही है. इस अवसर पर सांसद के साथ दरभंगा पूर्वी जिलाध्यक्ष विनय पासवान, मंडल अध्यक्ष पंकज कुमार झा, रणजीत मिश्र, श्रवण चौधरी, प्रेम कुमार मिश्र रिंकू, उदय शंकर चौधरी भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel