Darbhanga News: दरभंगा. प्रेक्षागृह दरभंगा में डीएम राजीव रौशन एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने होली पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफिंग किया. बताया कि 13 मार्च को होलिका दहन एवं 14-15 मार्च को होली का पर्व मनाया जाएगा. डीएम ने कहा कि सोशल मीडिया व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर जैसे प्लेटफार्म का दुरुपयोग कर अफवाहें तथा आपत्तिजनक मैसेज वायरल कर सांप्रदायिक-जातीय तनाव फैलाने वालों पर बेहिचक सख्त कार्रवाई करें. असामाजिक तत्वों की पहचान कर घटना के पूर्व उन पर कार्रवाई करने को कहा. मुखिया, सरपंच एवं गांव के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के सहयोग से शांति व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिये काम करने का निर्देश दिया.
अश्लील गाना बजाने वालों पर दर्ज होगा एफआइआर- एसएसपी
एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने कहा कि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल तथा लाठी बल ससमय से अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर पहुंच जाएंगे. फ्लैग मार्च के बाद वाहन चेक करते रहने का निर्देश दिया. कहा कि होली पर डीजे बजाना पूर्णत: प्रतिबंध है. अश्लील गाना बजाने वालों पर एफआइआर दर्ज करने को कहा. गश्ती दल हमेशा सक्रिय रहेगा. मस्जिद के समीप भी पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्ति करने को कहा. बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी, सहायक पुलिस अधीक्षक कोमल मीणा,अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सलीम अख्तर, उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, सदर एसडीओ विकास कुमार, एसडीपीओ अमित कुमार एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है