Darbhanga News: जाले. कृषि विज्ञान केंद्र में मंगलवार को निकरा परियोजना की जोनल मॉनिटरिंग समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद पूर्वी क्षेत्र के पूर्व प्रधान वैज्ञानिक डॉ एस् कुमार ने की. इसमें परिषद पूर्वी क्षेत्र पटना के पूर्व प्रधान वैज्ञानिक डॉ आरडी सिंह, केंद्रीय बारानी अनुसंधान केंद्र हैदराबाद के प्रधान कृषि वैज्ञानिक डॉ पीके पंकज, अटारी पटना के प्रधान वैज्ञानिक डॉ अमरेंद्र कुमार, डॉ राजेन्द्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय पूसा के निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ मयंक राय भी मौजूद थे. इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डॉ दिव्यांशु शेखर ने केंद्र पर चल रही निकरा परियोजना की पिछले तीन साल की उपलब्धि व कृषि विज्ञान केंद्र सीतामढ़ी के अध्यक्ष डॉ राम ईश्वर प्रसाद ने अपने क्षेत्र में चल रही इस परियोजना की उपलब्धियां गिनायी. वहीं अध्यक्ष डॉ एस. कुमार, डॉ आरडी सिंह सहित अन्य वैज्ञानिकों ने उपलब्धियों सराहते हुए और अच्छा काम करने का सुझाव दिया. इस क्रम में वैज्ञानिकों ने कृषि विज्ञान केंद्र परिसर पर लगे प्रत्यक्षण इकाइयों वर्मी कंपोस्ट, पॉलीहाउस, शेड नेट हाउस, प्राकृतिक खेती इकाई, मखाना प्रत्यक्षण, सिंघाड़ा प्रत्यक्षण इकाई व समेकित कृषि प्रणाली का निरीक्षण भी किया. इसमें कृषि विज्ञान केंद्र सीतामढ़ी के उद्यान वैज्ञानिक डॉ मनोहर पञ्जीकार, केंद्र के उद्यान वैज्ञानिक डॉ प्रदीप कुमार विश्वकर्मा, अभियंत्रण वैज्ञानिक इंजी निधि कुमारी, गृह वैज्ञानिक पूजा कुमारी, निकरा परियोजना के वरीय शोधकर्ता डॉ रविंद्र कुमार एवं लोकेंद्र भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है