Darbhanga News: सदर. पुलिस ने रविवार को दो वर्षों से फरार चल रहे एक मारपीट के आरोपित समेत तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार, बहादुरपुर थाना क्षेत्र के पोखरसामा निवासी जीतन मंडल के पुत्र लखींद्र मंडल को पुलिस लंबे समय से तलाश के बाद गिरफ्तार किया. वह मारपीट मामले मामले में दो वर्षों से फरार चल रहा था. विशेष सूचना पर पुलिस ने उसे उसके गांव से ही धर दबोचा. दूसरी ओर सदर थाना पुलिस ने एक कुर्की वारंटी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान गंज निवासी लक्ष्मण मंडल के पुत्र प्रमोद मंडल के रूप में की गयी है. उसके खिलाफ न्यायालय द्वारा कुर्की जब्ती का आदेश जारी किया गया था. इसी क्रम में पुलिस ने एक इस्तेहार वारंटी छपकी निवासी अहलाह पासवान के पुत्र परमानंद पासवान को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया. परमानंद पासवान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी था. सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपितों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
समकालीन अभियान में पांच गिरफ्तार
बहादुरपुर. पुलिस ने दो दिनों के समकालीन अभियान में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान उत्पाद अधिनियम के अभियुक्त पंडासराय निवासी रमेश मंडल के पुत्र सुमित मंडल, चोरी मामले में खराजपुर श्याम सुन्दर झा के पुत्र बिट्टू कुमार झा, हाउसिंग कॉलोनी निवासी अजय महतो, विकास पासवान, प्रकाश पंडित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वही नशे की हालत में मारपीट करने मामले में पुलिस ने सिनुआर गोपाल निवासी दिनेश कुमार के पुत्र धीरज कुमार को दबोच लिया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है