Darbhanga News: दरभंगा. महिला थाना की पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म मामले के आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. लगभग एक सप्ताह पूर्व ही मामला महिला थाना में दर्ज हुआ था. बताया जाता है की नाबालिक लड़की एक सप्ताह पूर्व गांव में घांस काट कर घर लौट रही थी. इस दौरान तिलकेश्वर थाना क्षेत्र निवासी साजन सदा ने जबरन उसे बगीचे में ले जाकर दुष्कर्म किया. पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने मां को दी. मामले को लेकर गांव में पंचायत भी हुई. हालांकि पंचायत में बात नहीं बनी. इसके बाद पीड़िता की ओर से महिला थाना में मामला दर्ज कराया गया. प्राथमिकी दर्ज होने के साथ ही महिला थाना की पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी. आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की गयी. उसे गिरफ्तार कर लिया गया. महिला थाना की थानाध्यक्ष आरती कुमारी ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है