Darbhanga News: दरभंगा. लहेरियासराय थाना की पुलिस ने धोखाधड़ी मामले के एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. वह बहादुरपुर थाना क्षेत्र का निवासी है. बताया जाता है कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र के भेरोपट्टी मिल्की चक निवासी उपेंद्र दास के पुत्र को पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में न्यायालय में उपस्थापित कराया था. फर्जी प्रमाण पत्र की मदद से उसने अपने बालिग पुत्र को किशोर बताने में कामयाब हो गया. इस मामले की जांच में राजकीय मध्य विद्यालय, दडिमा केवटी के प्रधानाध्यापक के हस्ताक्षर से जारी स्थानांतरण प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया. न्यायालय के आदेश पर लहेरियासराय थाना की पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि इस मामले में उपेन्द्र को गिरफ्तार किया गया है. अन्य दो आरोपित की तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

