27.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: हादसों ने ले ली तीन लोगों की जान, एक ने कर ली खुदकुशी

Darbhanga News:जून महीने का पहला शनिवार क्षेत्रवासियों के लिए अमंगलकारी रहा. जिला के विभिन्न हिस्सों में चार लोगों की जान चली गयी.

Darbhanga News: प्रभात खबर टोली, दरभंगा. जून महीने का पहला शनिवार क्षेत्रवासियों के लिए अमंगलकारी रहा. जिला के विभिन्न हिस्सों में चार लोगों की जान चली गयी. इसमें तीन लोगों की जान अलग-अलग हादसों में हो गयी. वहीं गरीबी से तंग आकर एक महिला ने खुदकुशी कर ली. दो लोगों की मौत सड़क हादसे में तथा एक युवक की मौत ट्रेन से कटकर हो गयी. मृतकों में एक उत्तर प्रदेश का युवक भी शामिल था. पहली घटना बहेड़ा-बहेड़ी मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की रात लवानी गांव के निकट हुई, दूसरी घटना दरभंगा-मुजफ्फरपुर के बीच फोरलेन पर कंसी पुल के निकट हुई. तीसरा हादसा लहेरियासराय-थलवारा स्टेशन के बीच हुआ जिसमें ट्रेन से कटकर युवक की जान चली गयी. चौथी घटना मनीगाछी के राघोपुर से सामने आयी, जिसमें महिला ने गले में फंदे डालकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली. इन हादसों से इलाके में मातम पसर गया है.

अज्ञात वाहन की ठोकर से लीची कारोबारी की मौत

बेनीपुर. बहेड़ा-बहेड़ी मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की रात लवानी गांव के निकट बाइक व चार चक्का वाहन के आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार का मौत हो गयी. घटना के वाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. मृतक की पहचान बहेड़ा थाना क्षेत्र के जयंतीपुर दा्थ निवासी योगेश्वर सहनी के 40 वर्षीय पुत्र मैनेजर सहनी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि मैनेजर बाइक पर समस्तीपुर जिलान्तर्गत रोसड़ा से लीची लेकर आ रहा था, इसी क्रम में लवानी के निकट तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात चर चकिया वाहन से आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इसमें लीची व्यवसायी मैनेजर सहनी का मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. स्थानीय लोगों ने घटना कि सूचना बहेड़ा पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर मैनेजर की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मृतक को विधवा सहित दो पुत्र व एक पुत्री है. इस संबंध में बहेड़ा थानाध्यक्ष चन्द्रकान्त गौरी ने बताया कि रात करीब साढ़े ग्यारह बजे की घटना है. अज्ञात वाहन से बाइक की आमने-सामने की टक्कर में मैनेजर की मौत हो गयी. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

रेल लाइन पर मिली यूपी के युवक की लाश, पत्नी से विवाद के बाद निकल गया था युवक

बहादुरपुर. लहेरियासराय-थलवारा रेलवे ट्रैक पर शनिवार को ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गयी. जीआरपी ने इसकी सूचना थाना को दी. इस पर बहादुरपुर थाना की पुलिस पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश शहरी क्षेत्र के बलिया निवासी हरदेव यादव के 36 वर्षीय पुत्र प्रेम प्रकाश यादव के रूप में हुई. बताया जाता है कि प्रेम प्रकाश दरभंगा शहर में नाका छह स्थित एक मकान में किराए लेकर परिवार के साथ रहता था. पत्नी डीएमसीएच में नर्स के पद पर कार्यरत है. शुक्रवार को पत्नी के साथ कुछ घरेलू विवाद हुआ था. इसके बाद वह बिना किसी को बताये घर से बाहर निकल गया. मामले में परिजनों ने लहेरियासराय थाना में गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया था. शनिवार की सुबह करीब आठ बजे रामनगर स्थित चिंतामणिपुर के समीप रेलखंड पर वह ट्रेन से कट गया. सीआरपीएफ पुलिस ने इसकी सूचना थाना को दी. मृतक अपने पीछे गर्भवती पत्नी व छोटी-छोटी दो लड़की को छोड़ गया है. बताया गया कि उसका एक घर सिवान जिला में भी है, लेकिन पोस्टमार्टम के बाद शव उत्तरप्रदेश के बलिया ले जाया जायेगा. इधर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है. शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. मौके पर पुअनि आकृति कमारी, स्थानीय चौकीदार मनीष कुमार, एपीएम थाना के चौकीदार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.

मांगलिक आयोजन में शरीक होकर लौट रहे बस चालक की चली गयी जान

सिंहवाड़ा. दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर कंसी पुल के निकट बस की ठोकर से मोरो थाना के गोदाइपट्टी निवासी 40 वर्षीय ड्राइवर घनश्याम झा की मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. घटना शुक्रवार शाम की है. चालक दिल्ली से साहरघाट मधुबनी तक बस का परिचालन करता था. इस बीच घर में मांगलिक कार्य होने के कारण साहरघाट बस स्टैंड में वाहन लगाकर वह दरभंगा आया था. वहां से शकील ट्रेवल्स बस पर सवार होकर दरभंगा-मुजफ्फरपुर पथ के रास्ते वापस लौट रहा था. बताया जाता है कि कंसी के समीप वह बस से नीचे उतर पुन: चढ़ रहा था, इसी क्रम में वाहन के चक्के से ठोकर लगने से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इधर घनश्याम की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया, पत्नी, छोटे-छोटे बच्चे समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

गरीबी से तंग महिला ने गले में फंदा डाल कर ली खुदकुशी

मनीगाछी. गरीबी से तंग आकर नेहरा थाना क्षेत्र के राघोपुर निवासी 43 वर्षीया महिला पुतुल कुमार ने गांव में ही शुक्रवार की रात गले मे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि पुतुल की शादी वर्ष 2004 में राघोपुर निवासी सोहनजी झा के साथ हुई थी. पूरा परिवार महाराष्ट्र के नासिक में रहकर जीविकोपार्जन करता था. इसी बीच वर्ष 2024 में एक दुर्घटना में पुतुल के पति सोहनजी झा दोनों पैर से विकलांग हो गया. इसके बाद पति-पत्नी घर पर ही रहने लगे. शुक्रवार को महिला के घर के बगल में ही किसी मांगलिक कार्यक्रम पर भोज था. पति उसी में व्यस्त था. रात लगभग दस बजे पारस लाने के लिए वह बरतन मांगने के लिए घर गया. काफी शोर मचाने के बाद भी पत्नी द्वारा कीवाड़ नहीं खोलने पर उसने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया. ग्रामीणों के जुटने पर कीवाड़ तोड़ा गया तो महिला अपनी चुनरी से पंखा में लटकी हुई मिली. आनन-फानन में लोग उसे डाक्टर के पास ले गये, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष राज किशोर राय ने बताया कि शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारण के बारे में कहा जा सकता है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया तो आत्महत्या ही लगता है. वैसे अनुसंधान किया जा रहा है. आत्महत्या का कारण आर्थिक तंगी भी हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel