सिंहवाड़ा. भरवाड़ा-कोरौनी पथ पर गुरुवार की देर शाम एक बदमाश ने हथियार का भय दिखाकर एक युवक से 32 सौ रुपए व मोबाइल फोन छीन खेत की ओर भाग निकला. सूचना पर सिंहवाड़ा पुलिस पहुंची. खेत में दूर तक बदमाश को खोजने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिला. पीड़ित कोरौनी निवासी सचिन कुमार ने बताया कि वह भरवाड़ा बाजार में निवासी मिट्ठू ठाकुर उर्फ विपिन ठाकुर की दुकान पर काम करता है. प्रतिदिन की तरह गुरुवार की देर शाम दुकान से घर कोरौनी साइकिल से जा रहा था, इसी क्रम में भरवाड़ा ब्रह्मस्थान से कुछ आगे एक युवक सड़क किनारे खड़ा था. नजदीक पहुंचते ही बदमाश ने हथियार का भय दिखाया और साइकिल से उतरने के लिए कहा. साइकिल से उतरते ही हाथ से मोबाइल छीन लिया और जेब में रखे 32 सौ रुपये निकाल लिये. इसके बाद बदमाश खेत की ओर भाग गया. घटना की जानकारी मिलते ही दुकानदार विपिन ठाकुर कुछ ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को इसकी सूचना दी. सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष बसंत कुमार सदल-बल पहुंचे. घेराबंदी कर चौर में युवक की तलाशी शुरु की, लेकिन अपराधी भागने में सफल हाे गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

