तारडीह. प्रखंड क्षेत्र के एसी चौधराइन प्लस टू उच्च विद्यालय कुर्सों-मछैता का पीएमश्री योजना के तहत चयन के बाद लगभग चार माह से मध्याह्न भोजन बंद है. स्कूल के लगभग दो सौ छात्रों को मध्याह्न भोजन नहीं मिल रहा है. मालूम हो कि जिले में पीएमश्री योजना के तहत 25 विद्यालयों का चयन किया गया. इसमें तारडीह प्रखंड से प्लस टू उवि कुर्सों-मछैता भी शामिल है. इस संबंध में स्कूल के एचएम राशिद इकबाल ने बताया कि रसोइया के चयन में देरी के कारण मध्याह्न भोजन बंद है. एक बार रसोइया चयन के लिए आमसभा की गयी थी, परंतु स्थानीय वर्चस्वता के कारण का चयन नहीं हो सका. वहीं प्रखंड मिड डे मील योजना प्रभारी राम प्रमोद राय ने बताया कि रसोइया का चयन अभी तक नहीं होने के कारण स्कूल में मध्याह्न भोजन बंद है. कुछ माह का चावल भेजा गया है. इधर बीइओ शैलेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि जानकारी ले रहे हैं. आगे की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

