Darbhanga New: दरभंगा. छठ महापर्व पर दरभंगा हवाई अड्डा से काफी संख्या में आवागमन कर रहे हैं. त्योहारी मौसम में दरभंगा हवाई अड्डा एक बार फिर नया रिकॉर्ड यात्रा संख्या मामले में बनाया है. विगत दो दिनों में यहां से 6500 से अधिक यात्रियों ने आवागमन किया है. शनिवार को 3335 लोगों ने हवाई यात्रा की. इस दौरान उड़ानों में करीब 94 प्रतिशत सीटें भरी रही. शुक्रवार को पांच साल में सर्वाधिक 22 विमानों में 3259 लोगों ने आवागमन किया था, लेकिन शनिवार को इससे भी अधिक महज 20 विमानों में 3335 लोगों का आना- जाना हुआ. बताया गया कि यह यात्रियों की संख्या का अब तक सर्वाधिक आंकड़ा है.
यात्रियों की लंबी है प्रतीक्षा सूची
दरभंगा हवाई अड्डा सीमित संसाधनों में भी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहा है. हवाई अड्डा प्रशासन के अनुसार दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए यात्रियों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी हुई है. अधिकतर उड़ानों में टिकट पहले से ही बुक हो है. कई मार्गों पर प्रतीक्षा सूची लंबी है. वर्तमान में दरभंगा से देश के पांच प्रमुख महानगरों दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता और हैदराबाद के लिए सीधी हवाई सेवा दी जा रही है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हवाई कंपनियों ने कुछ अतिरिक्त उड़ानें भी शुरू की है.मात्र पांच साल में बनायी अलग पहचान
दरभंगा हवाई अड्डा ने मात्र पांच वर्षों में अपनी अलग पहचान बनायी है. आठ नवंबर 2020 को केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत यहां से हवाई सेवा की शुरुआत हुई थी. तब से लेकर अब तक हवाई अड्डा निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. सीमित रनवे, सीमित टर्मिनल स्पेस और सीमित संसाधनों के बावजूद यात्रियों की सेवा को लेकर बेहतर प्रबंधन की कोशिश की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

