Darbhanga New: बिरौल. चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ के दूसरे दिन रविवार को सुपौल बाजार में खरीदारी को लेकर जबरदस्त भीड़ उमड़ी. सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया था. लोग छठ व्रत के लिए फल, नारियल, केला, ईख, प्रसाद सामग्री, सूप-दउरा, कपड़े समेत पूजन से जुड़ी अन्य वस्तुओं की खरीदारी में जुटे रहे. भीड़ इतनी बढ़ गयी कि भगत सिंह चौक से मुख्य बाजार मार्ग तक लोगों के लिए पैदल चलना मुश्किल हो गया. भीड़ को नियंत्रित करने व किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस प्रशासन को पूरी तरह मुस्तैद था. थानाध्यक्ष चंद्रमणि के नेतृत्व में पुलिस बल विभिन्न चौक-चौराहों पर तैनात था. भगत सिंह चौक से बाजार के अंदर जाने वाले मार्ग पर वन-वे व्यवस्था लागू किया गया ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू बना रहे. पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टिकोण से किसी भी वाहन, यहां तक कि मोटरसाइकिल को भी बाजार के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि बाजार क्षेत्र में अतिरिक्त बल की तैनाती की गयी है. सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस जवान गश्त कर रहे हैं, ताकि किसी भी प्रकार की अफरातफरी या दुर्घटना की संभावना न रहे. उन्होंने लोगों से शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. दूसरे दिन की खरीदारी में महिलाओं की विशेष भीड़ देखी गयी. सूर्योउपासना के इस पावन पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है. हर कोई छठी मईया की पूजा में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते, जिससे पूरा बाजार आस्था और भक्ति के रंग में रंग गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

