10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी के कारण बाधित रही बिजली की आपूर्ति

दरभंगा : रविवार दोपहर आई तेज आंधी के साथ पानी के कारण बिजली विभाग की ओर से एहतियातन बिजली आपूर्ति रोक दी गयी. इस कारण नगर के विभिन्न भागो में दो से तीन घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही. पावर कम होने की समस्या भी झेलनी पड़ी. कही ब्रेकडाउन तो कही पावर होल्ड नहीं लेने के […]

दरभंगा : रविवार दोपहर आई तेज आंधी के साथ पानी के कारण बिजली विभाग की ओर से एहतियातन बिजली आपूर्ति रोक दी गयी. इस कारण नगर के विभिन्न भागो में दो से तीन घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही. पावर कम होने की समस्या भी झेलनी पड़ी. कही ब्रेकडाउन तो कही पावर होल्ड नहीं लेने के कारण उपभोक्ताओं को बिजली बाधित रहने की समस्या से जूझना पडा़

जानकारी के अनुसार, दोनार उपकेंद्र में रामनगर ग्रिड से पावर समस्या के कारण गंगवारा ग्रिड के बैक फीडर से सप्लाई लेने के बाद तीन घंटे के बाद लक्ष्मीसागर फीडर व अन्य फीडर को बिजली की आपूर्ति मिल सकी़ वही रामनगर ग्रिड के अनुसार आंधी पानी में महज 30 मिनट ही बिजली की आपूर्ति अवरूद्व रही. बेला उपकेन्द्र से 12.15 बजे से 1.20 बजे तक आपूर्ति अवरूद्ध होने की बात बतायी जा रही है़
एरिया बोर्ड लालबाग उपकेंद्र से दोपहर 12 बजे से शाम 4.15 बजे तक आपूर्ति बाधित रही. बेला उपकेन्द्र से 33 हजार की सप्लाई एरिया बोर्ड उपकेन्द्र द्वारा टावर फीडर साइड होल्ड नही लिए जाने से आपूर्ति अवरूद्व रही. जेई वकील अहमद अंसारी के अनुसार लाइन में फॉल्ट आ जाने के कारण बिजली की आपूर्ति में देरी हुई. अरबन पीएसएस के अनुसार 33 हजार लाइन 28 से 30 मिनट बंद रहा. लोकल फीडर 45 से 50 मिनट तक बंद रहने की बात कही गयी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें